KishanganjNews:गढ्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की हुई मौत, दो के विरुद्ध मामला दर्ज

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।घटना गुरुवार देर शाम की है।सूचना पर टाऊन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।बच्चे के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।मामले में सदर थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

बताया जाता है की फुलवारी के रहने वाला संजय सिंह का चार वर्षीय पुत्र सूर्य कुमार गुरुवार को घर से लापता हो गया था।काफी खोजबीन करने पर भी बच्चा नहीं मिला।इसके बाद घर वाले परेशान होने लगे।अचानक किसी की नजर घर के सामने पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ी। गड्ढे में बालक सूर्य कुमार डूबा हुआ मिला।

बच्चे को पानी भरे गढ्ढे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।घटना के बादपरिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है।घटना को लेकर परिजनों से यह आरोप लगाया है की मोहल्ले में दो लोगों के द्वारा जबरन गड्ढा किया गया था।जिस कारण बच्चे की मौत हुई है।

मृतक बच्चे के पिता संजय सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है की उनके घर के रास्ते में मोहल्ले के एक व्यक्ति के द्वारा एक गड्ढा किया गया था।उसमें पानी भी भरा गया था।जबकि इसी रास्ते से बच्चे आते जाते थे।जिनके द्वारा गड्ढा किया गया था,उन्हें बोलने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। परिजनों के द्वारा फुलवारी के ही हिरण लाल सिंह व जगमोहन सिंह पर घटना का आरोप लगाते हुए कहा गया है की,इनके द्वारा किए गए गढ्ढे के कारण ही बच्चे की मौत हुई है।आरोपी के द्वारा सिर्फ इतना कहा जाता था की ये उनकी जमीन है।

इसी गढ्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई।घटना के बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पानी भरे गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत मामले मे प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।आगे जांच की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई