इंस्टाग्राम में प्यार के बाद परिजनों की सहमति से हुआ था विवाह
संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में दहेज की खातिर नवविवाहिता के साथ मारपीट और जबरन जहर खिलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।गुरुवार को सदर अस्पताल में पीड़िता को भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।इस दौरान सदर अस्पताल में लड़की और लड़के के परिजनों में हाथापाई की नौबत आ गई यहां तक कि दोनो पक्षों में जमकर गाली गलौज हुआ।मालूम हो कि इंस्टाग्राम में मेल जोल बढ़ने के बाद दोनों में प्यार हो गया और फिर परिजनों की सहमति से दोनों की शादी हुई थी।
लेकिन ससुराल वालों पर यह आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही लाखों रूपए दहेज की मांग की जाने लगी।मालूम हो कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दुमोहनी निवासी कुंज बिहारी के साथ पूजा की शादी 2024 में हुई थी ।लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज की मांग ससुराल वालों द्वारा की जाने लगी।पीड़िता की पहचान पूजा कुमारी पिता संजय तिवारी निवासी बाढ़,पटना के रूप में हुई है।
सदर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता पूजा ने बताया कि कुंज बिहारी से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी और बाद में पता चला कि दोनों दूर के रिश्तेदार है।
परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो बेटी की खुशी के खातिर धूमधाम से विवाह करवाया गया।लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसके साथ सास ससुर,ननद मारपीट करने लगे ।पीड़िता ने कहा कि कल भी पहले उसके साथ मारपीट किया गया और जबरन जहर पिला दिया गया।यही नहीं पीड़िता का कहना है कि घटना को आत्म हत्या का रूप देने के लिए उसे सुसाइड नोट लिखने को भी कहा गया ताकि ससुराल वालों पर कोई आरोप साबित नहीं हो।
पीड़िता के पिता संजय तिवारी ने कहा कि शादी के एक महीने बाद से ही उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट किया जाता था और यही वजह थी कि वो अपनी बेटी को बहादुरगंज से अपने गांव ले कर चले गए थे लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराल वाले उनके घर पहुंचे और विदाई करके बेटी को ले आए ।
उन्होंने कहा कि युवक बेरोजगार था और 15 लाख रुपया दहेज में उनके द्वारा दिया गया लेकिन इससे ससुराल वालों का पेट नहीं भरा एवं और 15 लाख रूपये की मांग की जाने लगी।वही सदर अस्पताल पहुंचे दोनों ही परिवारों के लोग आपस में भीड़ गए इस दौरान लड़की वालो ने जमकर हंगामा किया ।
पीड़िता की मां ने भी आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे दहेज लोभियों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।इधर युवक कुंज बिहारी का कहना है कि ससुराल वाले जो भी आरोप लगा रहे है वो गलत है।पीड़िता के परिजनों द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ थाने में आवेदन देने की बात कही गई है।परिजनों द्वारा फिलहाल थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।

























