लंबित आवेदनों पर सख्त रुख—किशनगंज डीएम ने सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करने का दिया आदेश

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में आरटीपीएस पोर्टल के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में वीसी के माध्यम से अंचल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी इत्यादि) के अंतर्गत सभी अंचल, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर समय सीमा के अंदर कुल 10368 आवेदन लंबित हैं, जिसमें सबसे अधिक आवेदन ठाकुरगंज अंचल (2539) में तथा सबसे कम आवेदन डीएम कार्यालय (43) में लंबित हैं।

समय सीमा के बाहर लंबित आवेदनों की कुल संख्या 153254 है सबसे अधिक 52970 लंबित आवेदन किशनगंज में है।जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित नहीं है ।वही अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई ।

राशन कार्ड निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से कार्य-योजना तैयार कर नियमित रूप से समीक्षा करने तथा लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Login Portal पर प्राप्त सभी पेंडिंग आवेदनों को 50% से अधिक कम किया जाए, ताकि पात्र परिवारों को समय पर लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई