किशनगंज:मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रूटों को किया गया डायवर्ट

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


मतगणना को लेकर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को शहर में प्रवेश के लिए रूटों को डायवर्ट किया गया है।सुबह 6 बजे से मतगणना के परिणाम की घोषणा के 1 घंटा बाद तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।जिसमें गाछ्पाडा से सभी भारी वाहनों का बड़े ट्रक, बस, मालवाहक पिकपअप, ट्रैक्टर व एफसीआई के वाहनों को ब्लाक चौक की ओर डाइवर्ट किया गया है,पीपला चौक से सभी छोटे चार पहिया वाहन को ब्लाक चौक की ओर डाइवर्ट किया गया है।

ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि बस स्टैंड से किसी भी प्रकार के वाहनों का जिसमे बस, ट्रक का प्रवेश डे मार्केट, सुभाषपल्ली होते हुए लहरा चौक की ओर परिचालन नहीं रहेगा,मतगणना स्थल से 50 मीटर पूर्व ही बाइक को रोक दिया जायेगा,सुल्तान मेंसन के सामने और फुलवारी वाला मार्ग सिल रहेगा।

सिर्फ चुनावी वाहन ही आ जा सकते हैं,लहरा चौक से पश्चिम्पाली तक और पश्चिम्पाली से लहरा चौक तक भारी वाहनों का प्रवेश या आवागमन वर्जित रहेगा, पश्चिमपाली से पीपला चौक तक ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा,पारिणाम की जानकारी हेतु लाये गए आम चार पहिया वाहनों की पार्किंग मारवाड़ी कॉलेज और लहरा चौक के बीच में अवस्थित खाली मैदान में होगी, ठाकुरगंज से आनेवाले सभी वाहन गाछपाडा से डाइवर्ट होकर लहरा चौक होते हुए बहादुरगंज मोड़ से बस स्टैंड या पूर्णिया जा सकेंगें।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई