बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी महागठबंधन की सरकार: मुजाहिद आलम

SHARE:

कोचाधामन से राजद उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने साधा NDA पर निशाना ,पूर्ण बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार विद्यान सभा चुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार को होगी । मतदान समाप्ति के बाद से ही उम्मीदवारों के द्वारा जोड़ घटाव शुरू कर दिया गया है।वही समाचार चैनलों द्वारा एक्जिट पोल में NDA को बढ़त दिखाए जाने के बाद राज्य की राजनीति गर्म हो गई है।महागठबंधन के नेता इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने बता रहे है ।

उसी क्रम में किशनगंज जिले के कोचाधामन विधान सभा सीट से राजद उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने NDA पर तीखा हमला किया है ।उन्होंने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में भी NDA को पूर्ण बहुमत दिखाया गया था लेकिन नीतीजा क्या हुआ था सबने देखा है ।

उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने वाली है,क्योंकि रैलियों और मतदान के दौरान मतदाताओं में जो उत्साह देखा गया वो अप्रत्याशित था। श्री आलम ने कहा कि गोदी मीडिया का सहारा लेकर ये लोग झूठा एक्जिट पोल दिखा कर सोच रहे है कि हम अपना काम निकाल लेंगे ऐसा नहीं होगा।

श्री आलम ने कहा कि महागठबंधन को 150 से अधिक सीट आ रही है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर कई निर्देश पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा दिया गया है और तैयारी पूरी की जा चुकी है

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई