किशनगंज में जिला परिषद सदस्य सदस्य फ़ैजान सहित तीन ने नामांकन किया दाखिल, कहा- युवाओं के हाथ अब हो विधानसभा का बागडोर

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

नामांकन के प्रक्रिया के तहत शुक्रवार 13 लोगों का एनआर काटा गया। वहीं चार प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया। जिसमे किशनगंज विधानसभा से एक और ठाकुरगंज विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

जिसमे किशनगंज विधानसभा से मो अशरफ आलम ने नामांकन दाखिल किया। वहीं ठाकुरगंज विधानसभा से जिला परिषद सदस्य मो फ़ैजान अहमद, करण लाल गणेश व वासुदेव सिंह ने नामांकन दाखिल किया है।

इस दौरान नामांकन स्थल के बाद समर्थको का हुजूम उमड़ा था। जिन्होंने अपने अपने प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति थी।इस दौरान मो फ़ैजान ने कहा की विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। सब पुराने नेताओं से उग गई है। अब युवाओं के हाथ मे विधानसभा का बागडोर होना चाहिए।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई