BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकात

SHARE:

RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा को 6 सीट मिली है।लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा महुआ सीट चिराग पासवान को देने से नाराज है ।मंगलवार की देर रात को नित्यानंद राय , सम्राट चौधरी उपेन्द्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे थे ।उसके बाद आज  वो नित्यानंद राय के साथ दिल्ली रवाना हुए है जहां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे
उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि
मैं दिल्ली जा रहा हूं NDA ने जो तय किया है उस पर विमर्श होगा।बात करने के लिए सब कुछ ठीक हो जाएगा।

राजद और मुकेश सहनी के बीच बनी सहमति

राजद और मुकेश सहनी की पार्टी VIP के बीच सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति ।मुकेश सहनी को 18 सीट मिली

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई