ठाकुरगंज/ किशनगंज/प्रतिनिधि
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार और सब-इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी ने किया, जिसमें बीएसएफ के जवानों ने भी भाग लिया। पुलिस बल ने ठाकुरगंज नगर के मुख्य मार्गों सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया।
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना है ताकि वे निर्भीक होकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा सकें।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या गड़बड़ी दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें — पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
