उत्पाद विभाग ने बिहार सरकार लिखी एक कार 335 लीटर शराब की जब्त, एक फरार एक गिरफ्तार

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। कार्रवाई गुरूवार की देर रात जाँच के दौरान किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक पर की गई है। जहाँ टीम ने बिहार सरकार लिखी एक कार से 335 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि टीम का नेतृत्व इस्पेक्टर संगम कुमार विद्यार्थी कर रहे थे।टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार बंगाल से शराब लेकर किशनगंज कोचाधामन के रास्ते मधेपुरा जाने के फिराक मे था।

जिसे टीम ने घेरकर ब्लॉक चौक पर रोका तो कार सवार एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसके बाद एक युवक को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर कार से शराब जब्त की गई।पकड़ा गया एक आरोपी अनमोल कुमार मधेपुरा मुरलीगंज का रहने वाला है। वहीं एक फरार युवक सहरसा का रहने वाला है।

दोनों के खिलाफ उत्पाद थाना मे मामला दर्ज किया गया है।आगे की जाँच जारी है।उत्पाद व पुलिस टीम को चकमा देने के उदेश्य से बिहार सरकार लिखवाया गया था।

वहीं कार से एक किशनगंज नंबर प्लेट जब्त किया गया। जिसे अंदेशा है नंबर प्लेट बदल बदल कर शराब तस्करी का कार्य करता था।जिसकी भी जाँच जारी है।टीम मे उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार, इंस्पेक्टर संगम कुमार विद्यार्थी, एएसआई राकेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई