संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। जिसके बाद पिता ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और किशोरी को बरामद कर लिया है।
दरअसल, नेपाल के झापा जिले के रहनेवाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी 16 वर्षीय बेटी 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 11 बजे दिघलबैंक मार्केट से राशन खरीदने निकली थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के रिश्तेदारों से संपर्क करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
व्यक्ति ने आगे बताया, शक के आधार पर जब परिजन बैरबन्ना निवासी एहतेशाम अली (21) के घर गए, तो वह फरार मिला। पिता ने आरोप लगाया है कि एहतेशाम अली उनकी बेटी को दिघलबैंक मार्केट या रास्ते में अक्सर छेड़छाड़ करता था। एहतेशाम के डर से किशोरी ने मार्केट जाना बंद कर दिया था।
परिजनों ने जब एहतेशाम अली के पिता से पूछताछ की, तो उन्होंने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी ।
इस संबंध में दिघलबैंक थाने में 8 अक्टूबर को प्राथमिकी संख्या 194/25 दर्ज की गई है। जहां थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया, किशोरी को दिघलबैंक से पुलिस ने बीते रात बरामद कर लिया है। साथ ही आज किशोरी का बयान रिकॉर्ड कर आगे की कारवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
