किशनगंज/प्रतिनिधि
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज भारत-नेपाल सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अररिया के समन्वय से किया गया।
बैठक में किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, सुपौल जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सारथ के साथ-साथ नेपाल के मोरंग एवं सुनसरी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सीमा पर सतत निगरानी रखने, अवैध सामग्री एवं अन्य गतिविधियों पर पूर्ण रोकथाम सुनिश्चित करने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, सीमा पार सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारियों के बीच नियमित बैठक आयोजित करने एवं गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुचारू रूप से संचालित करने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने कहा कि “आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी स्तरों पर सघन प्रयास किए जा रहे हैं।”






























