जुलूस ए मोहम्मदी आयोजन कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन ,थाना अध्यक्ष सहित अन्य लोगो को किया गया सम्मानित

SHARE:

पौआखाली/रणविजय


पौआखाली में जुलूस ए मोहम्मदी आयोजन कमिटी के सदस्यों ने हाल ही में संपन्न हुए जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर बेहतर विधि व्यवस्था एवं पेयजल उपलब्ध कराने तथा निगरानी कमिटी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले थानाध्यक्ष अंकित सिंह समेत नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम सहित कई स्थानीय प्रिंट और पोर्टल मीडिया के पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर समानित किया है.

थाना में आयोजित एक सादे समारोह में कमेटी के अध्यक्ष फिरोज आलम उर्फ मल्लू, उपाध्यक्ष राजू आलम, सदस्यों में वार्ड पार्षद नफीस आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असलम आजाद उर्फ बबलू, मो फखरुद्दीन, मो नजीर उर्फ दुलारे, मो मंजर उर्फ मुन्ना, मो कासिम, मो कामरान, चांद सिद्दीकी ने इस दौरान थानाध्यक्ष मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि को मोमेंटो भी भेंट किया और मुबारकबाद दी।

इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने कहा कि शांति सौहार्द और आपसी भाईचारा यहां की सदियों पुरानी रीत है, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्व त्योहारों में एक दूसरे समुदाय के लोग पूरे उत्साह के साथ शरीक होते हैं खुशियां बांटते हैं और पूरे देश दुनियां को अमन और आपसी मिल्लत का पैगाम देते हैं। वहीं थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कमेटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों का व्यवहार काफी सरल और उत्तम है, खासकर समुदायों के बीच यहां पर्व त्योहारों के मौकों पर प्रेम और सौहार्द का जो वातावरण और उदाहरण पेश किया जाता रहा है।

वह अपने आप में देश दुनियां के लिए खूबसूरत मिसाल का पैगाम है. थानाध्यक्ष ने कहा आने वाले दिनों में दुर्गापूजा दीपावली छठ जैसे प्रमुख त्यौहार संपन्न होना है हमें पूरी उम्मीद और यकीन है कि पूर्व में आप सभी के सहयोग से ईद बकरीद चेहल्लुम और ईद मिलादुन्नबी के त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में जिस तरह से संपन्न कराया गया ठीक उसी प्रकार आने वाले त्योहारों को भी आपस में मिलकर संपन्न कराने में आपसबों की भूमिका और उत्तरदायित्व महत्वपूर्ण रहेगा.

सबसे ज्यादा पड़ गई