किशनगंज /प्रतिनिधि
दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया पंचायत अंतर्गत दोगाछी हाट से घर जाने के दौरान अठयाबारी में नदी पार करने के दौरान बूढ़ी कनकई नदी में डूबने से एक व्यक्ति का मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक व्यक्ति का पहचान टप्पू बस्ती सहनी टोला वार्ड संख्या 7 निवासी तृत लाल सहनी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब सवा आठ बजे दोगाछी हाट से घर जाने के दौरान नदी पार करते समय अठयाबाड़ी के पास तृत लाल सहनी डूब गया। जहां शव को तैरता देख लोगों ने उनके शव को बूढ़ी कनकई नदी से उठाया तथा शव का पहचान तृत लाल सहनी के रूप में हुआ है।
उसके आकस्मिक मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि नदी में डूबकर मौत की सूचना के बाद अग्रतर कार्रवाई जारी है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 70






























