किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह एनएच 327 ई पर चौहान ढाबा के समीप बंगाल से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ही वाहन में अचानक आग लग गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर से काबू पाया। आग बुझने के बाद वाहन की जांच में पुलिस को विदेशी शराब की बोतलें और बियर की पेटियां मिलीं। हालांकि आग की चपेट में आने से काफी मात्रा में शराब जल गई।
हादसे में चालक भी घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन शराब बरामद होने की जानकारी मिलते ही चालक वहां से फरार हो गया। मामले पर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, पुलिस ने बची हुई शराब को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच जारी है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।






























