कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
सचिव बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के आदेश के आलोक में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन प्रखंड के मदरसा कलीमिया डलिया पहुंच कर नव गठित प्रबंध समिति की जांच की गई।इस दौरान उन्होंने मदरसा प्रबंध समिति गठन को लेकर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना से मिले
गाइड लाइन की जानकारी से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान जांच टीम के अधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने दोनों पक्षों की ओर से नव गठित समिति के गठन को लेकर पेश किए गए सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। साथ ही दोनों समिति के लोगों से आवश्यक पूछताछ एवं जानकारी लिए।
इस संदर्भ में जांच टीम के अधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बताया कि स्थल जांच में मिले दस्तावेज एवं अन्य साक्ष्य के आलोक में जांच रिपोर्ट बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मदरसा प्रबंध समिति के गठन को लेकर दो पक्षों की ओर से अलग-अलग प्रबंध समिति का गठन कर बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना में अपना अपना दावा पेश किया गया है।
प्रथम पक्ष के प्रबंध समिति में अध्यक्ष नदीम अख्तर तथा सचिव रजाउल हक है।एवं द्वितीय पक्ष में अध्यक्ष नूर आलम और सचिव मु ताहा शामिल है।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंकज कुमार कर्ण, मदरसा के हेड मौलवी इन्तजार आलम, पूर्व वार्ड सदस्य सरवर आलम,जूनेद आलम, डॉ कैसर आलम, शमीम अख्तर,मोजीबूर रहमान, अबुल कलाम, अख्तर आलम, शकील अख्तर,हसीबूर रहमान,मुजाहिर आलम, अकबर अली,नजीरुल इस्लाम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






























