टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन मतदाताओं में जागरूकता लाने और उन्हें मतदान प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) का मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं अंचल अधिकारी शशि कुमार ने लोगों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। वहीं, मास्टर ट्रेनर नासिर आलम ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन के प्रयोग का व्यवहारिक प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाएगा। उन्होंने समझाया कि वीवीपैट मशीन को बैलेट यूनिट के साथ जोड़ा जाता है।
मतदाता के वोट डालने के बाद मशीन की पारदर्शी खिड़की में लगभग 7 सेकंड तक एक पर्ची दिखाई देती है, जिस पर प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होता है। इसके बाद वह पर्ची स्वतः कटकर सील डिब्बे में गिर जाती है। मॉक पोल में दिखा उत्साह प्रखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में मॉक पोल भी कराया गया, जिसमें महिला मतदाताओं, बीएलओ, स्थानीय कर्मियों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।
मतदान प्रक्रिया का यह प्रत्यक्ष अभ्यास देखकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मंजर आलम, किशोर कुमार दास, पुलिस विभाग से सिपाही विभीषण कुमार, कई बीएलओ, महिला मतदाता, स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रशासन का लक्ष्य – 100% मतदान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है। मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग की जानकारी देने का मकसद यही है कि वे मतदान के दिन बिना किसी झिझक के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 100% मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन दिवस पर अवश्य वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।





























