किशनगंज में युवक की पिटाई से हुई मौत मामले में सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंगलवार को उग्र ग्रामीणों ने युवक की पीट पीटकर की थी हत्या

मृतक की पत्नी के बयान पर बहादुरगंज थाने में 19 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी में मंगलवार को चोरी के आरोप में ग्रामीणों के द्वारा की गई पिटाई से युवक सब्बीर आलम की मौत मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई के दौरान पुलिस सात लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

कार्रवाई को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित किया गया है।एसपी सागर कुमार ने बुधवार को बताया कि मामले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वहीं एसपी ने बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है।

ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निगरानी रखने का निर्देश दिया है।वहीं एफएसएल की टीम घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य लेकर रवाना हो गई है। पुलिस को अब एफएसएल की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।रिपोर्ट आने के बाद कई अन्य तथ्य भी सामने आ सकते है।यहां बता दें की मंगलवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी में चोरी के आरोप में भीड़ तंत्र के द्वारा की गई पिटाई से युवक सब्बीर आलम की मौत इलाज के दौरान हो गई थी।घटना के बाद मृतक की पत्नी के बयान पर बहादुरगंज थाने में 19 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

किशनगंज में युवक की पिटाई से हुई मौत मामले में सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

error: Content is protected !!