संवाददाता/नक्सलबाड़ी:
भारत नेपाल सीमा से लगातार विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो है।सीमा पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण विदेशी नागरिक धरे जा रहे है। उसी क्रम में 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बाह्य सीमा चौकी लोहागढ़ के द्वारा पानीघाटा गांव एक विशेष अभियान के दौरान तीन विदेशी नागरिको को दबोचने में सफलता हासिल किया है ।
पकड़े गए विदेशी नागरिकों के नाम त्जोल इवान (20), त्सोवेमोहो क्लाउड इद्रिस (27)और बोन्हा ए. न्याम श्लवेन(34) हैं। तीनो विदेशी नागरिक कैमरून गणराज्य (अफ्रीका) के रहने वाले है । त्जोल इवान का वीजा 21/07/2024,त्सोवेमोहो क्लाउड इद्रिस का वीजा 18/04/2025 और बोन्हा ए. न्याम श्लवेन का वीजा 07/11/2024 तक वैध था। जिसके कारण वीजा समाप्त होने के कारण एसएसबी ने तीनों पकड़ लिया। तीनों नागरिक सिलीगुड़ी में अवैध रूप से रह रहे थे । एसएसबी की टीम ने पकड़ा और सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए विदेशी नागरिको को पानीघाटा पुलिस को सौंप दिया गया।
