किशनगंज :अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में रित्विक मजूमदार बने चैंपियन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह

किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें अपने जिले के 9 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं को शामिल किया गया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में लोहार पट्टी निवासी श्री रंजीत मजूमदार व श्रीमती रोमी दास का पुत्र तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 3 का छात्र ऋत्विक मजूमदार ने चैंपियन बनने में सफलता पाई।

इसके अगले स्थानों पर क्रमशः अद्रीजा कुंडू, रुशील झा, रिया गुप्ता, राज आनंद, धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, मेहविश हसन, देवांशु बिहानी, हिमांश जैन एवं अन्य ने जगह बनाई।इस मौके पर एमजीएम के सचिव तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जुगल किशोर तोषनीवाल ने कहा कि संघ का उद्देश्य अपने जिले में अधिकाधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जिले के शतरंज खिलाड़ियों के उत्साह उमंग को बनाए रखना है।

यह संघ अब तक डेढ़ सौ से भी अधिक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर चुका है।बहुत जल्द ही यह प्रतियोगिताओं का दोहरा शतक लगाकर अपने प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।कोरोना-संकट से बचाव के मद्देनजर इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को संघ की ओर से मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया।मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज :अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में रित्विक मजूमदार बने चैंपियन

error: Content is protected !!