सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

SHARE:

सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में जिला स्तरीय साइबर सेफ्टी प्रोग्राम का प्रदर्शन डीएसपी रवि शंकर सिंह इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस क्रम में मुख्य अधिकारी ने साइबर धोखाधड़ी के विविध पहलुओं पर अक्षरशः ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके विविध पहलुओं की जानकारी दी तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न उपाय बताए।

 उन्होंने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि सभी छात्र साइबर कैडेट बने और एक छात्र कम से कम पांच छात्रों को तथा पांच अभिभावकों को इसकी जानकारी से अवगत करवाए।कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को  कोड नंबर देते हुए इस विषय के विविध पहलुओं से अवगत कराया तथा टोल फ्री नंबर भी दिया ।

जिसका नंबर 1930 है। साइबर अधिकारियों के आगमन से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण देखने को मिला। प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने डीएसपी रवि शंकर सिंह  को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में  संतोष कुमार ठाकुर प्रभारी प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित कर भैया बहनों से उनके द्वारा बताए गए सुरक्षा के उपायों पर अमल करने का आग्रह किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई