मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की एनएसएस इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलरेज़ रोशन रहमान, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) साजल प्रसाद ,योग गुरु सौरभ सिंह, एन एस एस ऑफिसर डा. क़सीम अख़्तर तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार के प्रेरणादायक संदेश से हुई। उन्होंने कहा, योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और जीवन संतुलन का मार्ग है। हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।
योग सत्र का संचालन योग गुरु श्री गुरु सौरभ कुमार द्वारा किया गया, जिसमें वज्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, भामरी,शवासन, प्राणयम व ध्यान जैसे विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों को आसनों की विधियों, लाभों एवं सावधानियों की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य शिक्षकों में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलरेज़ रोशन रहमान, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) साजल प्रसाद, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी -सह- उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. क़सीम अख्तर, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री कुमार साकेत, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. विजयोता दास, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मनारुल हक, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पार्थ बागची, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. उमा शंकर भारती, रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अली, तथा डॉ. अनुज कुमार मिश्रा, डा. रमेश कुमार, संतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शिक्षकेतर कर्मियों में अरनव लाहिरी ,रविकांत गुंजन, अश्वतोष कुमार, राजकुमार राम, इमरान खान, प्रदीप कुमार, राजेश यादव , अशोक कुमार सहित एनएसएस स्वयंसेवकों और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना था। अंत में प्राचार्य द्वारा योग को नियमित जीवन में अपनाने की अपील के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।