दिघलबैंक थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका

SHARE:

दिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल

दहीभात रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था, जो अक्सर क्षेत्र में भटकता हुआ नजर आता था।

घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई