किशनगंज:धनपुरा में मूल्यांकन कार्य संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपुरा में‌‌ संकुल समन्वयक अरुण कुमार यादव और प्रधानाध्यापक कैसर आलम की देखरेख में चल रहे मूल्यांकन कार्य संपन्न हो गया। इस संदर्भ में संकुल समन्वयक अरुण कुमार यादव ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में शामिल वर्ग तीन से आठ तक के छात्र छात्राओं के उत्तर पुस्तिका का कुशल परीक्षकों के द्वारा मूल्यांकन का कार्य किया गया।

तीन मुख्य परीक्षक के देखरेख में मूल्यांकन कार्य 21से 26 मार्च तक चला। इस मौके पर संकुल अरुण कुमार यादव प्रधानाध्यापक कैसर आलम मुख्य परीक्षक, शमीम अख्तर मंजू कुमारी शर्मा, सरताज आलम समेत राजीव रंजन,सहीदुल्लाह, पूनम कुमारी, मनोज बसाक, सुभाष कुमार इत्यादि मौजूद

Leave a comment

किशनगंज:धनपुरा में मूल्यांकन कार्य संपन्न