किशनगंज:पुलिस ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार/पोठिया (किशनगंज)

किसी भी आपराधिक कांड में नामजद आरोपित जिन्होंने न्यायालय से जमानत नहीं लिया है,वे फरार हैं या किसी भी केस में कोर्ट से वारंट जारी है तो आप सावधान हो जाइए। चूंकि किसी भी समय पोठिया थाना की पुलिस आपको गिरफ्तार करने के लिए आपके घर दस्तक दे सकती है। दरसअल, पोठिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन एक्शन में है।

थानाध्यक्ष ने सभी तरह के मामलों में फरार आरोपित और वारंटी की कुंडली तैयार की है। अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी भी कर रहे है। रविवार को पुलिस ने दो नामजद आरोपित को को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पोस्को एक्ट मामले में लंबे समय से फरार अमीरुल पिता कालू साकिन गेरालौटी को गोरुखाल पंचायत से गिरफ्तार किया गया।

वही बुधरा पंचायत से एक फरार आरोपित भगवान दास को बीती गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के ऊपर गृहभेदन का आरोप था। दोनों अभियुक्तों को रविवार को न्याययिक हिरासत में भेजा गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने कहा कि न्यायालय से प्राप्त वारंट के आधार पर फरारियों एवं वारंटियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक-एक वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a comment

किशनगंज:पुलिस ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल