संवाददाता/किशनगंज
सोमवार को नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया ।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई ।बैठक में डंपिंग यार्ड की जमीन,वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव बंदोबस्ती को लेकर चर्चा किया गया। वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के संवेदक मो आजाद द्वारा बंदोबस्ती राशि जमा नहीं किए जाने को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नोटिस करने के उपरांत सर्टिफिकेट केस किया जाएगा ।
मिली जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ 90 लाख रुपया में बस स्टैंड की बंदोबस्ती हुई थी।लेकिन वित्त वर्ष समाप्त होने वाला है ।बावजूद इसके अभी तक सिर्फ 1 करोड़ 30 लाख रुपए ही संवेदक मो आजाद जमा करवाया गया है। वो भी कई टुकड़ों में जमा करवाया गया और अभी भी 60 लाख रुपए बकाया हैं।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जो भी कानूनी कारवाई होगी वो किया जाएगा साथ ही ब्लैकलिस्टेड भी किया जाएगा ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने डंपिंग यार्ड की जमीन को लेकर कहा कि 2017 में 12 एकड़ 53 डिसमिल जमीन का क्रय किया गया था ।लेकिन जमीन दो टुकड़ों में बंटा हुआ है ।उन्होंने कहा कि अभी जब चहारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है तो कुछ लोगो के द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया कि जमीन का खजाना पूर्व से उनके नाम से कट रहा है ।
जिसकी वजह से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है ।उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण किया गया उसके बाद अंचल को जांच के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि दावा करने वाले लोगो को कागजात जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है ।उन्होंने आगे कहा कि क्रय की प्रक्रिया में अगर कुछ गलत हुआ है तो जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा ।जबकि नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि महेश बथना में डंपिंग यार्ड के लिए जमीन खरीद किया गया था जिसे लेकर बैठक में चर्चा की गई ।
उन्होंने कहा कि खर्च और उपयोगिता की जांच करवा कर दस दिनों के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार को कारवाई हेतु अधिकृत किया गया है।वही उन्होंने कहा कि चौक चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है ।नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर हर वार्ड में एक हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में उपाध्यक्ष निखत कलीम,मो कलीमुद्दीन,जमशेद आलम,विजय कुमार,दीपक कुमार,अंजार आलम,सहित अन्य लोग मौजूद थे ।