पटना /संवादाता
चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आज हुई जिसके बाद आयोग ने अलग अलग राजनैतिक पार्टियों को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है ।मालूम हो कि बिहार विधान सभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी( लो) का चुनाव चिन्ह कैंची होगा ।
जबकि जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रीय को डॉली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को कड़ाही, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी को बैट,राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय को दूरबीन और मजदूर एकता पार्टी को हैंडकार्ट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है ।
वहीं आयोग द्वारा मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित वरीय अधिकारियों की भी मीटिंग हुई है ।बैठक में आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोविड संक्रमण के बीच इस चुनाव को देखते हुए समय पूर्व सभी इंतजाम कर लिए जाएं साथ ही हर बूथ पर पुलिस फोर्स का विशेष इंतजाम करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया गया है ।