किशनगंज :पुलिस ने 466.50 ली० विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

शनिवार को  कोचाधामन थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से पश्चिम बंगाल से किशनगंज की ओर शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है, इसी क्रम में कोचाधामन पुलिस दल द्वारा चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में बहादुरगंज की ओर से तेज रफ्तार एक ट्रक जिसका रजि० नं०- BR-09-GA-5261 को तलाशी हेतु रोकने का इशारा किया गया। 

परंतु उक्त ट्रक चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर ट्रक चालक को पकड़ा गया तथा खलासी फरार होने में सफल रहा। उक्त पकड़ाये ट्रक को कोचाधामन थाना ला कर विधिवत् तलाशी ली गई तालाशी के क्रम में विभिन्न ब्रॉण्ड के करीब 466.50 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान  रितेश केवट, उम्र 37 वर्ष, पे०-स्व० मोहन केवट, सा०-गढ़पुरा वार्ड नं0-11, थाना-गढ़पुरा, जिला-बेगूसराय

के रूप में हुई है ।वही तलाशी के क्रम में 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।इस कारवाई में थाना अध्यक्ष  रंजय कु० सिंह, कुंदन कुमार, रवि रंजन, इरफान हुसैन एवं अन्य जवान शामिल थे ।

Leave a comment

किशनगंज :पुलिस ने 466.50 ली० विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार