बेथल मिशन स्कूल किशनगंज में स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज में स्थापित स्टार्टअप सेल के सहयोग से बेथल मिशन स्कूल में एक स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात  डॉ○ भगवान श्री राम (प्राचार्य जी.ई.सी किशनगंज ) के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ का निर्देश दिया गया।इस मौके पर प्रोफेसर देवा नंद पटेल (प्रोफेसर इंचार्ज स्टार्टअप सेल) , इंजीनियर माहिन रजा (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्टार्टअप सेल जी.ई.सी किशनगंज) नफीस अनवर (प्रोग्राम डायरेक्टर ए.एम.एस वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी) , ए. कविता जूलियाना (प्राचार्य बेथल मिशन स्कूल) एव स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) और स्टार्टअप बिहार पहल के तहत उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरूक करना था।


कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹10 लाख की शून्य ब्याज दर पर 10 साल के लिए वित्तीय सहायता जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। यह योजना खासकर उन युवाओं के लिए है जो अपने नवीन विचारों को व्यवसाय में बदलना चाहते हैं।


प्रोफेसर देवा नंद पटेल ने उद्यमिता के मूल सिद्धांतों, नए विचारों को विकसित करने और स्टार्टअप स्थापित करने के कदमों पर सत्र आयोजित किए।


इंजीनियर मो॰ माहिन रजा ने लोगों को स्टार्टअप बिहार योजना के तहत मिलने वाले लाभ, जैसे वित्तीय सहायता, इनक्यूबेशन केंद्र और मेंटरशिप के बारे में जानकारी दी।


नफीस अनवर ने सफल स्टार्टअप की कहानियाँ साझा की , जिससे छात्रों को यह समझने में मदद मिली कि नवाचार और दृढ़ संकल्प से कैसे सफलता हासिल की जा सकती है।
स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव दर्शील प्रसाद एवं अंशुमन कुमार के द्वारा बच्चों के बीच एक क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया
बेथल मिशन स्कूल के प्राचार्य ए. कविता जूलियाना ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा। इससे उन्हें नौकरी पाने की मानसिकता से आगे बढ़कर नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा मिली है।”


कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक छात्र ने कहा, “यह जानकर बहुत खुशी हुई कि सरकार हमारी मदद के लिए इतनी योजनाएँ चला रही है। अब मैं भी अपने बिजनेस आइडिया को हकीकत में बदलने के लिए आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूँ।”
अधिक जानकारी तथा स्टार्टअप से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला कोऑर्डिनेटर स्टार्टअप सेल (मो॰ माहीन रजा ) गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज महेश बथना में संपर्क करे।

Leave a comment

बेथल मिशन स्कूल किशनगंज में स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन