देश : जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है -जया बच्चन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जया बच्चन के निशाने पर रवि किशन और कंगना

जया बच्चन के बयान के बाद रवि किशन भी हुए आक्रमक कहा हमारी विचार धारा है गंदगी को साफ करना

देश/डेस्क

जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें ।

उक्त बातें फिल्म अभिनेत्री सह राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने आज संसद में कहीं है ।मालूम हो कि अभिनेता सह सांसद रवि किशन द्वारा सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन के जांच की मांग की गई थी । जिसपर आज जया बच्चन ने ना सिर्फ रवि किशन बल्कि कंगना रनौत को भी निशाने पर लिया है ।

जया बच्चन ने कहा की मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए ।

वहीं जया बच्चन द्वारा दिए गए बयान के बाद रवि किशन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं।श्री किशन ने कहा उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है ।साथ ही रवि किशन ने कहा मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी(जया बच्चन की) है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए ।

जया बच्चन द्वारा संसद में उपरोक्त बयान देने के बाद वो पूरे देश के निशाने पर आ चुकी है और सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत के चाहने वालो के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त कर उनके बयान की निन्दा की जा रही है ।

मालूम हो कि विगत तीन महीने से भी अधिक समय सुशांत सिंह राजपूत के मौत को हो गए । लेकिन जया बच्चन ने किसी तरह का बयान नहीं दिया था । लेकिन अब जब बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के खेल और सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर से धीरे धीरे पर्दा हट रहा है तो उनके द्वारा बॉलीवुड का बचाव किया जा रहा है जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है ।

देश : जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है -जया बच्चन