टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक और एंबुलेंस दिया गया है। जो आक्सीजन सुविधायुक्त वैसे एंबुलेंस हैं। जिनका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में किया जाता है। उक्त एम्बुलेंस एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली से संचालित जननी एवं 102 एवं 112 एंबुलेंस एप के माध्यम से घर में बुलाई जा सकती हैं। यह उन गर्भवती, शिशुओं, गंभीर रूप से बीमारों मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।
साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि इन एंबुलेंसों के परिचालन से आपात कालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा। लोगों को इसका काफी लाभ पहुंचेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपात कालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी।