Search
Close this search box.

लोजपा (रामविलास)पार्टी कार्यालय में मकर संक्रांति पर दही चूड़ा भोज का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ दही चुरा गुड तिल खाकर इस पावन अवसर आपसी विश्वास मोहब्बत भाईचारे का संदेश दिया गया है। जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने जिलेवासियों को मकर संक्रांति और जिला स्थापना दिवस की  बधाई दी और इस चुनावी साल में चुनावी शंखनाद किया गया आगामी पार्टी के कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई।

जिला संगठन मंत्री दीपक शाह ने बताया कि जब सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस साल 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और जरूरतमंदों को दान करने से साधक के भाग्य में वृद्धि होती हैं, साथ ही वंशों पर पितरों की कृपा बनी रहती हैं।

ज्योतिष गणना के अनुसार मकर संक्रांति पर सूर्यदेव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, जिस कारण से इसे उत्तरायण पर्व भी कहते हैं। यह दिन सूर्य उपासना के लिए उत्तम माना गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला संसदीय बोर्ड अध्यक्ष मनीष दास,युवा जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह,महिला जिला अध्यक्ष रीता चौहान, महीला जिला प्रवक्ता, सरस्वती देवी उपाध्यक्ष सुबीर सरकार,आईटी सेल अध्यक्ष अभ्यास पासवान, खेल संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौतम भगत, जिला महासचिव शंकर प्रसाद सिंह नगर अध्यक्ष गौतम दास,नगर उपाध्यक्ष राम बाबु शर्मा, जावेद इक़बाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित।

Leave a comment

लोजपा (रामविलास)पार्टी कार्यालय में मकर संक्रांति पर दही चूड़ा भोज का हुआ आयोजन

× How can I help you?