Search
Close this search box.

किशनगंज:नाबालिग के अपहरण के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

नाबालिग छात्रा का अपहरण मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। मामले में अपहृता के पिता चिकाबाड़ी निवासी रजाबोद्दीन के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कुम्हार टोली चिकाबाड़ी निवासी शादान रजा पिता हसन रजा तथा चिकाबाड़ी निवासी अजय कुमार पिता सुबल प्रसाद को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेजा है।

घटना की शिकायत करते हुए अपहृता के पिता ने कहा है की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिकाबाड़ी में 11वीं कक्षा में पढ़ रही उनकी पुत्री दिनांक 11 जनवरी को स्कूल गई थी। वहीँ विद्यालय में छुट्टी हो जाने के बाद भी जब घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गई। वहीँ काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर पता चला कि कुम्हार टोली गावं के ही शादान रजा पिता हसन रजा, मेराज पिता मुजीब, चिकाबाड़ी निवासी पिंटू व नारायण पिता अजय कुमार के द्वारा उनकी पुत्री का अपहरण कर किसी गुप्त ठिकाने पर रखा गया है। 

घटना की शिकायत जब अजय कुमार के घर जाकर पीड़िता के परिजनों द्वारा किया गया तो उल्टा धमकी दिया गया। वहीँ मामले में बहादुरगंज पुलिस ने थाना कांड संख्या 24/2025 दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया की अपहृता की खोज पुलिस द्वारा ज़ारी है। जल्द ही सकुशल बरामद कर मामले मे संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायगा।

Leave a comment

किशनगंज:नाबालिग के अपहरण के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

× How can I help you?