Search
Close this search box.

फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले सात युवकों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा चौक में फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोचाधामन थाने की पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई रविवार को रात को कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा के पास को गई।पकड़े गए युवकों में एक युवक पुलिस की नेमोफ्लेज वर्दी पहने हुआ था।आरोपी युवक अपनी पहचान छिपा कर वाहन चालकों से अवैध वसूली की फिराक में थे।पुलिस ने पुलिस का नेम प्लेट लगा एक आर्टिका कार भी जप्त किया है।

पकड़े गए लोगों में संतोष कुमार मधुबनी, कौशर पूर्णिया व अजहरुद्दीन,मनीष,, सज्जाद व नौशाद सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों का रहने वाला है।


एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी की कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।पकड़े गए युवकों में एक पुलिस की वर्दी पहने हुआ था।

अन्य सिविल ड्रेस में थे।इनके पास से छह मोबाइल व 7 हजार 470 रुपए नगद बरामद किया गया है।पकड़े गए लोगों में एक मधुबनी जिले का रहने वाला है,एक पूर्णिया जिले का और अन्य पांच लोग सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों के रहने वाले है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में की गई।

Leave a comment

फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले सात युवकों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी बरामद

× How can I help you?