संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज जिले में अलग अलग संगठनों एवं राजनैतिक दलों के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई ।मालूम हो कि स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।शहर के डुमरिया स्थित रामकृष्ण आश्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके आदमकद प्रतिमा पर लोगो के द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही इस अवसर पर विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया।वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
आयोजित मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।मैराथन दौड़ शहर के मातृ मंदिर प्रांगण से निकल कर एम जी एम मेडिकल कॉलेज पहुंच कर समाप्त हुआ जहां विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर एन एम ओ एवं सेवा भारती के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जांच के उपरांत निशुल्क दवा प्रदान किया गया।इधर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर ठाकुरगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया जहा स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मौजूद लोगो ने स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।वही शहर के लोजपा( रामविलास)पार्टी के कार्यालय में भी जयंती मनाई गई जहां नेताओ और कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
एकल विद्यालय किशनगंज के द्वारा इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर प्रभात फेरी गांधी चौक पहुंची जहां शिक्षकों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।