Search
Close this search box.

किशनगंज:पुआल के ढेर में लगी अचानक आग,दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार/पोठिया/किशनगंज:

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीझारी पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित चनामना मदरसा चौक में अज्ञात लोगों ने एक किसान के पुआल के जाक में आग लगा दी,जिससे मवेशियों का एक साल का चारा जल कर पूरी तरह राख हो गई। प्राप्त जानकरी अनुसार शनिवार रात तकरीबन 10 बजे गाँव मे अफ़रा-तफरी का माहौल तब बन गया जब गाँव के ही पूरन पाल के घर के समीप रखा पुआल के जाक में अचानक आग लग गयी,आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 2 बीघा खेत की पुआल जिसे जाक बना कर रखा गया था,वो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी।

इधर अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड सदस्य अरसद आलम ने अगलगी की जानकारी पोठिया थाना को दी।अगलगी की सूचना मिलते ही पोठिया थाना में मौजूद अग्निशमन वाहन व कर्मी तत्प्रता के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय युवाओं के सहयोग व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अग्निपीड़ित पूरन पाल ने जानकरी देते हुए बताया कि जब तक स्थानीय युवाओं व दमकल गाड़ी के सहारे आग पर काबू पाया जा सका,तब तक मेरा सारा पुआल जलकर राख हो चुका था। इस संबंध में पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।

हालांकि अग्निपीड़ित द्वारा व स्थानीय लोगों की माने तो पुआल की जाक से पेट्रोल का दुर्गंध आ रहा था,जिससे यह आशंका लगाया जा रहा है कि किसी ने दुश्मनी के कारण पेट्रोल छिरक आग लगाई है।मगर इस मामले को लेकर न्यूज़ प्रेषण तक अग्निपीड़ित द्वारा पोठिया थाना में किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नही की गई थी।

Leave a comment

किशनगंज:पुआल के ढेर में लगी अचानक आग,दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू

× How can I help you?