Search
Close this search box.

मोबाइल और मुर्गी चुराने के आरोप में दो युवकों की हुई पिटाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीच बचाव के बाद युवकों को छोड़ा गया।

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के चूड़ी पट्टी में मुर्गी और मोबाइल चुराने के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के मुताबिक सूखे नशे की लत के कारण आए दिन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था जिससे परेशान होकर आज कुछ लोगो ने युवकों को धर दबोचा ।

जहा युवक के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई ।एक व्यक्ति ने बताया कि उनके मुहल्ले से आठ से दस मोबाइल की चोरी हुई है और बार बार इसी युवक के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है।

वही बाद में मौके पर जुटी भीड़ के द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद युवकों को सख्त हिदायत दे कर छोड़ दिया गया ।एक युवक ने बताया कि आए दिन इन युवकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जिसकी वजह से मुहल्ले के दूसरे युवकों की भी बदनामी होती है ।युवक ने कहा कि इसके कारनामों की वजह से हम सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a comment

मोबाइल और मुर्गी चुराने के आरोप में दो युवकों की हुई पिटाई

× How can I help you?