किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में कथित पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के विरोध में रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आव्हान यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें छात्र युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी मारवाड़ी कॉलेज के पास एकत्रित हुए और विरोध मार्च निकाला। उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुकानदारों से बंद में सहयोग की अपील की। मार्च का समापन गांधी चौक पर हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और परीक्षा प्रणाली में सुधार की मांग की।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार और थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें थीं – बीपीएससी पीटी री-एग्जाम की व्यवस्था, नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच।