किशनगंज/ बहादुरगंज/प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची से छुटे हुए योग्य लाभुकों को आवास प्रदान करने के उद्देश्य से बहादुरंज प्रखंड में शुक्रवार से सर्वेक्षण शुरू किया गया।मालूम हो कि सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा सर्वेक्षण को लेकरआदेश दिया गया था ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने बताया कि जिन पंचायतों में आवास सॉफ्ट पर सर्वेक्षणकर्ता के निबंधन एवं ई केवाईसी तथा राजस्व ग्राम का संबंधित पंचायत के साथ मैपिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन पंचायतों में इस कार्य को पूर्ण करते हुए सर्वेक्षण कार्य आरंभ किया जा रहा है।
दरअसल 2018 -2019 में सर्वेक्षण का कार्य हुआ था जिसे लगभग 6 साल हो गए है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में नए परिवारों का निर्माण हुआ है जिन्हें आवास का लाभ देने हेतु आवास प्लस योजना का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण का कार्य ग्रामीण आवास सहायक नहीं रहने की स्थिति में पंचायत रोजगार सेवक तथा इन दोनों कर्मियों के पदस्थापित नहीं रहने की स्थिति में पंचायत सचिव द्वारा किया जायेगा ।श्री तांती ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान परिवारों का आवास एप प्लस, 2024 पर डाटा की प्रविष्टि यथा- नाम, पिता/पति का नाम, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, जॉब कार्ड संख्या इत्यादि की प्रविष्टि में विशेष ध्यान रखा जायेगा, ताकि भविष्य में लाभार्थियों को आवास का लाभ देने के दौरान कठिनाई नहीं हो।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा 31 मार्च 2025 तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है।