Search
Close this search box.

महिला की सन्देहास्पद अवस्था मे हुई मौत मामले मे आरोपी कथित पति को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 04 गुणा चौरासी टोले मे बीते दिन गर्भवती महिला कि सन्देहास्पद मौत मामले मे आरोपी कथित पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी कथित पति की पहचान इश्तीयाक राय पिता स्व यूनुस राय गुणा चौरासी वार्ड 04 के तौर पर हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका मुस्कान बेगम के पिता मंसूर आलम द्वारा दहेज कि मांग को लेकर आरोपी इश्तीयाक राय सहित डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए बहादुरगंज थाना कांड संख्या 10/25 धारा 103(1),64(1),140(3),127(4),3(s) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कराते हुए न्याय की फरियाद पुलिस पदाधिकारी के समक्ष लगाई गई थी।


बताते चले कि आरोपी इश्तीयाक विगत मार्च 2024 को मृतिका मुस्कान की बड़ी बहन से निकाह किया था। वहीँ निकाह के दूसरे दिन ही आरोपी द्वारा अपने साली मुस्कान बेगम को बाजार ले जाने के नाम पर भगाकर अपने साथ रख लिया था। उक्त मामले मे चाकूलिया थाना मे आरोपी इश्तीयाक सहित उसके परिजनों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी इश्तीयाक अपनी साली मुस्कान को बतौर पत्नी बनाकर गुणा चौरासी वार्ड 04 स्थित अपने घर पर रखे हुआ था। इस बीच मुस्कान लगभग आठ माह कि गर्भवती हो जाने एवं दान दहेज और खर्च के तौर पर पांच लाख रुपया मुस्कान के परिजन से मांग करने एवं मांग पूरी नहीं होने पर मुस्कान को प्रताड़ित कर गला दबाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप परिजन द्वारा पुलिस थाना में लगाया गया है।


थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया कि परिजन के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर कांड दर्ज कर कांड के मुख्य प्राथमिक अभियुक्त इश्तीयाक राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कांड मे संलिप्त अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है।

Leave a comment

महिला की सन्देहास्पद अवस्था मे हुई मौत मामले मे आरोपी कथित पति को पुलिस नें किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

× How can I help you?