Search
Close this search box.

KishanganjNews:संदेहास्पद अवस्था मे मिला आठ माह की गर्भवती महिला का शव, परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 04 गुणा चौरासी गावं मे संदेहास्पद अवस्था मे लगभग आठ माह की गर्भवती महिला का शव मिलने कि सुचना मिलते ही जहाँ पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।  सुचना पर बहादुरगंज पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी है।

मृतिका की पहचान मुस्कान बेगम पति इश्तीयाक राय गुणा चौरासी वार्ड 04 निवासी के रुप मे हुई है।
घटना के संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया मृतिका के पिता मंसूर आलम के द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज़ की मांग को लेकर उनकी पुत्री कि हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है।

  पिता नें पुलिस के समक्ष बतलाया है की उनकी बड़ी पुत्री का विवाह मुस्लिम रीती रीवाज के अनुसार इश्तीयाक राय पिता यूनुस राय के साथ बीते 28/03/24 को हुई थी। तभी उनका दामाद इश्तीयाक निकाह के दो दिन बाद अपनी छोटी साली मुस्कान बेगम को बाजार मे सामान खरीदारी करने के बहाने मनोरा उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल स्थित उनके घर से लेकर निकला एवं अपनी साली मुस्कान बेगम का अपहरण कर उसके साथ ही रहने लगा। जहाँ मुस्कान बेगम के पिता द्वारा पूर्व मे ही अपने दामाद एवं उनके ससुराल पक्ष के लोगों पर अपहरण का मुकदमा पश्चिम बंगाल स्थित कानकी थाना मे दर्ज कराया गया था।

मंसूर आलम नें बताया की बीते कुछ माह पूर्व से ही उनका दामाद इश्तीयाक एवं उनके परिजनों द्वारा पांच लाख रुपया दहेज की मांग को लेकर लगातार उनकी पुत्री मुस्कान बेगम के साथ मारपीट एवं गाली गलौज कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मुस्कान बेगम के द्वारा परिजनों को मारपीट से अवगत करवाया गया था। उन्होंने बताया की शनिवार की देर रात गुणा चौरासी गावं स्थित इश्तीयाक के घर के समीप के लोगों द्वारा उनकी पुत्री की मौत की सुचना दी गई। जहाँ सुचना मिलते ही रविवार की सुबह परिजन अपनी पुत्री का शव देखने पहुंचे। उन्होंने बताया की उनके पुत्री के गले मे निशान है जिसे देखकर उन्होंने देखकर हत्या की आशंका जतायी है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया की परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस थाना मे कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन की जा रही ही। जल्द ही मामले मे संलिप्त दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायगी।

Leave a comment

KishanganjNews:संदेहास्पद अवस्था मे मिला आठ माह की गर्भवती महिला का शव, परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?