Search
Close this search box.

किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

टाऊन थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पीड़ित बच्ची ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की गुहार लगायी थी।महिला थानाध्यक्ष ने भी मामले को गंभीरता से लिया।इसके बाद महिला थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सूरज कुमार सदर प्रखंड के फुलवाडी,चकला हाट का रहने वाला है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक पिछले 2 साल से बच्ची को बुरी नियत से परेशान करना आ रहा था। इस कारण बच्ची ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था।इसके बाद भी आरपी युवक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ।बार बार शादी करने की बात कहने लगा।11 दिसंबर को जब पीड़ित बच्ची बांसझाड़ में शौच करने गई थी तभी आरोपी युवक आ गया और जबरन बांस झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया।

जिसके बाद हो हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंच गए।लोगों को देखकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक अपने परिजनों को लेकर पीड़ित बच्ची के घर पहुंच गया और बच्ची को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा।साथ में आए लोग बच्ची के परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे और धमकी देकर चले गए।इसके बाद पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। शनिवार को पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया।पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

किशनगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?