कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सीए की परीक्षा पास किए फैशल अंजुम का प्रखंड के मध्य विद्यालय कन्हैयाबाड़ी बिशनपुर मध्य विद्यालय सोन्था और हाईस्कूल सोन्था में शिक्षकों के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।दिघलबैंक प्रखंड के धानगढ़ा निवासी फैशल अंजुम पिता फैयाज आलम का ननिहाल कोचाधामन प्रखंड का पुनास गांव है।
फैशल अंजुम वर्ग आठ तक की पढ़ाई मध्य विद्यालय सोन्था और मैट्रिक की पढ़ाई हाईस्कूल सोन्था से पूरी की है। इस अवसर पर मध्य विद्यालय सोन्था के प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद मांझी ने कहा कि फैशल अंजुम छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है।वह बचपन से जेहननशी रहे पढ़ाई में इनका शुरू से ही रुचि रहा है।आज इन्होंने अपने माता-पिता समाज के साथ साथ हम शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि यह इलाका जरखेज है यहां की मिट्टी से कई होनहार पहले भी निकले हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नाहिद अंजर, सामाजिक कार्यकर्ता हैदर आलम समेत कई शिक्षक मौजूद थे।