किशनगंज /प्रतिनिधि
टाऊन थाना पुलिस ने बंगाल से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मिली जानकारी के मुताबिक दो वर्ष पूर्व वर्ष 2022 में किशनगंज सदर थाना में दर्ज एक कांड के आरोपी को सदर पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है।आरोपी रियाज को शुक्रवार की शाम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
मालूम हो कि सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह के द्वारा कारवाई की गई।मामले में सदर थाना की पुलिस ने वर्ष 2022 में एमजीएम रोड से बंगाल सीमा जाने वाली सड़क के पास 68 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरफ़ जब्त किया था।कुल 680 बोतल कफ सिरफ़ जब्त किया गया था।
उसी मामले में आरोपी के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।आरोपी तभी से फरार चल रहा था।आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।इसके बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी।