Search
Close this search box.

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन,लोगों को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राजकुमार

पोठिया अंचल व प्रखंड कार्यालय से सटे प्रखंड के प्रथम पंचायत बुधरा के पंचायत सरकार भवन के परिसर में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पोठिया सीओ मोहित राज के नेतृत्व में एक विशेष कैंप ( भू-संवाद )आयोजित किया गया ।आयोजित इस भू-संवाद कार्यक्रम में एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज व डीएसएलआर शिव शंकर पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 आसिफ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

कैंप का मुख्य उद्देश्य आम ग्रामीणों को भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान करना रहा। उक्त कार्यक्रम में पोठिया अंचल अंतर्गत आम रैयतों के भूमि संबंधित मामलों में सीधी वार्तालाप,अंचल स्तरीय भूमि संबधित कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी व आम रैयतों के भूमि से जुड़ी समस्या पर जोड़ रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ मोहित राज ने कहा कि इस तरह की कैम्प सिर्फ ग्रामीण हित हेतु आयोजित की जाती है,उक्त केम्प का स्लोगन ही है प्रसाशन गाँव की ओर, अर्थात अब ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, बल्कि ग्रामीणों के समस्या के समाधान हेतु प्रशासन गाँव गाँव जाएंगे।

इसी कड़ी के तहत गुरुवार को बुधरा पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इसी तरह प्रखंड के सभी पंचायतों में यह कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता शिविर रहेगा।आयोजित इस केम्प में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर,20 सूत्री सदस्य संजय उपाध्याय, प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक, बीपीआरओं शादाब अनवर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी,पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a comment

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन,लोगों को किया गया जागरूक

× How can I help you?