अररिया /बिपुल विश्वास
खंगार समाज विकास परिषद द्वारा 22 दिसंबर रविवार को महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती सह मिलन समारोह का एक दिवसीय आयोजन किया जाएगा. नरपतगंज प्रखंड के डुमरिया में महाराजा खेत सिंह खंगार की 883 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया है.
महाराजा खेत सिंह खंगार राजा रुद्रदेव के पुत्र थे, जिनका जन्म 27 दिसंबर 1140 को जूनागढ़ , गुजरात , भारत में जूनागढ़ के राजघराने में विक्रम संवत के पौष माह चैत्र शुक्ल पक्ष में हुआ था। उनके पिता गुजरात के राजा थे। वह मूल रूप से बनारस का रहने वाला था। वह 1180 में बुंदेलखंड चला गया और जूनागढ़ पर कब्जा कर लिया।
खंगार जाति महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड और राजस्थान में एससी श्रेणी में शामिल है और बिहार में ओबीसी श्रेणी में शामिल है। समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुए समाज के लोगों ने बताया की डुमरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है खास करके इस में स्वजातीय बंधुओं के ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं.
सदस्यों ने बताया की अति पिछड़ी जाति से आने वाले खंगार समुदाय के बंधुओं का सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी हो इस को लेकर सभी पंचायतों में जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है.सम्मेलन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर युवा खंगार विकास परिषद के द्वारा भी विभिन्न पंचायत में गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के भाग लेने की अपील की जा रही है.