किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे है. पुलिसिंग में तकनीकी सिस्टम के तहत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जाना है. बुधवार को पुलिस सभागार परिसर में जिले के थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय ई – ऑफिस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा.
इसमें एक्सपर्ट के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक्सपर्ट के द्वारा यह बताया जा रहा है की पुलिस सिस्टम अब हाईटेक हो रही है. अब पुलिसिंग में तकनीकी सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है. इसमें कई अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जाना है. एंड्रॉयड मोबाइल, लैपटॉप आदि का प्रयोग अब पुलिसिंग के दौरान आम हो जाएगा. इसके लिए ई-ऑफिस प्रशिक्षण के जरिए पुलिसकर्मियों को अच्छे से जानकारी लेकर इसमें प्रशिक्षित होना पड़ेगा.
वहीं अब आम लोग भी ईसिटीजन पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन समस्याएं बताते हुए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है. इनसे संबंधित जानकारी भी पुलिसकर्मियों को दी जा रही है ।जिसमें ऑफिस के विभिन्न विषयों पर जानकारी देना, ई -ऑफिस से जुड़े कुछ विषयों जैसे ई -फाइल, ई -हस्ताक्षर, ड्राफ्ट बनाना, भौतिक फाइल को ई -फाइल में बदलना आदि की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है. प्रशिक्षण में ई -ऑफिस की जानकारी देने के साथ साथ इसके इस्तेमाल के बारे में बताया जा रहा है. इसे फाइल प्रबन्धन प्रणाली भी कहा जा सकता है.इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।