Search
Close this search box.

फारबिसगंज : आग लगने से 4 परिवारों का घर जलकर राख,लाखो का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीड़ितो को मदद का दिया भरोसा

अररिया :बिपुल विश्वास

फारबिसगंज प्रखंड के मझुवा पंचायत रानीगंज डुमर्रिया वार्ड संख्या एक मे देर रात्री मे अचानक आग लगने से चार परिवार का घर जलकर राख हो गया 

आग लगने से जबतक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तबतक मे चारों परिवार के घरों मे आग फैल गया जिसके कारण भारी मसक्क्त के बाद भी कोई सामान नही बच पाया कुछ देर के बाद अग्निश्मन के द्वारा आग पर काबू पाया गया तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया जलने वाले सामान मे क्रमशः तीन लाख पचास हजार नगद सहित पलंग, गोदरेज, अलना, टीवी, टेबुल, कुर्सी अनाज, कपड़ा, बर्तन, पंखा, मोबाईल, सहित सभी उपयोगी सामान शामिल हैं ।

पीड़ित प्रतिमा देवी, प्रमिला देवी, अमित मंडल, महेंश मंडल, दिनेश मंडल ने बताया की हमलोग खाना पीना खाकर सो गए थे तभी अचानक आग की लपेटे देखकर हमलोग जान बचाकर किसी तरह बाहर निकले हो हल्ला करने पर ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सबकुछ जलकर राख हो गया।

घटना की सुचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर ढाधस बँधाया दिलीप पटेल ने घटना स्थल से अंचल पदाधिकारी अनिल ठाकुर को फोन पर आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए बताया की पीड़ित का सबकुछ जलकर राख हो गया।

जिसे अविलम्ब सरकारी सहायता राशि देने की मांग की हैं ।वहीं सीओ के निर्देश पर हक्का कर्मचारी अरविंद पासवान ने घटना की जायजा लेते हूए रिपोर्ट सौंपने के बाद पीड़ित को सहायता राशि मिलने का प्रावधान हैं

Leave a comment

फारबिसगंज : आग लगने से 4 परिवारों का घर जलकर राख,लाखो का नुकसान

× How can I help you?