Search
Close this search box.

स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन,सैकड़ो लोगों की हुई जांच ,मुफ्त दवा का भी किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के दिगम्बर जैन भवन में मंगलवार को दिगम्बर जैन समाज एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।मालूम हो कि दिगंबर जैन भवन में मेडिकल बस पहुंची है जिसमें जांच की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चलत प्रयोगशाला में
विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया जा गया साथ ही जरूरी दवा भी मुफ्त में प्रदान की गई।जांच के बाद लोग काफी प्रसन्न दिखे।चलत बस में डॉक्टर सावन राय, डॉ हार्दिक,सफीकुल इस्लाम,मिनल बेरा,शाहजहां अली,द्वारा अलग अलग बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की गई।अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि बुधवार संध्या 4 बजे तक जांच शिविर का आयोजन होगा ।

उन्होंने कहां की गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है।इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच जिला अध्यक्ष शरद कानोड़िया,सुरेश जैन ,कमल मित्तल,राकेश जैन,उत्तम मित्तल,पवन कानोड़िया,राज कुमार छावड़ा,मुकेश अजमेरा,संतोष पाटनी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Leave a comment

स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन,सैकड़ो लोगों की हुई जांच ,मुफ्त दवा का भी किया गया वितरण

× How can I help you?