किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा उत्तर पल्ली अवस्थित बेथल मिशन स्कूल में मंगलवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें कुल 532 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निदेशक- सह- प्राचार्या व जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ए कविता जूलियाना ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय तथा अत्यंत रोचक दिमागी खेल है, जिसमें भाग लेने हेतु उनके विद्यालय के खिलाड़ीगण प्रतिवर्ष उन्मुख रहते हैं। मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को वर्ग 1 से लेकर 7 तक बालक-बालिका सहित कुल 14 विभागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया।
अपने-अपने विभागों में भानु, मान्यता, जय, सनाया, अलफहद, रिया, आकाश, सिद्धि, देवांश, निधि, फजल, हुमैरा, नमन एवं जासमीन चैंपियन घोषित हुए। विद्यालय के उपाचार्य दिगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नूर, सिद्रा, आहिल, अतिका, निपुण, अनुष्का, धनराज, अनन्या, सोहम, बुशरा, मोहम्मद वजाहत, चांदनी, सार्थक एवं नादिया दूसरे स्थानों पर रहे। जबकि मुकेश,सैमा,मानव, कशिश, विजय, तनु, आशुतोष, जोहा, ईशान, अनुष्का, राहुल, हादिया, अमित एवं कोमल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। व्यवस्था संभालने में विद्यालय के सहायक शिक्षक निर्मल कुमार दास, संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य आर्बिटर निरोज खान एवं रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार, तराशा एवं एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।