अररिया /अरुण कुमार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन फारबिसगंज में धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर राजद नेताओं ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया और तेजस्वी यादव के दीर्घायु होने एवं जल्द से जल्द बिहार का मुख्यमंत्री बने इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
राजद नेता अविनाश आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार सुरक्षित रह सकता है ।उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे उस दौरान लाखो बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया गया ।
उन्होंने कहा कि आज बिहार की युवा पीढ़ी तेजस्वी यादव को अपने नेता के रूप में देख रही है ।उन्होंने बताया कि आज दर्जनों मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया है ।इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता अरुण यादव,नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वाहिद अंसारी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष अमित पूर्वे,प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली मौजूद थे।